Viral Video | भर आईं पिता की आंखें jab अफसर बेटे ने किया सैल्यूट, Uttar Pradesh | Agra|

Viral |

हिमाचल से 8 महीने की ट्रेनिंग पूरी करके जैसे ही ऋषि तोमर अपने घर पहुंचा, तो सबसे पहले उसने अपने पिता से मिलना चाहा. लेकिन पिता भरी दुपहरी में खेतों में काम कर रहे थे. तो अफ़सर बेटा अपने पिता से मिलने खेत पर जा पहुंचा. खेतों में काम कर रहे पिता के पैर छूकर जैसे ही ऋषि ने सैल्यूट किया तो पिता की आंखों से आंसू बह निकले.

बेटे को वर्दी में देखकर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पिता पुत्र का यह भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं.

किसान भरी जेठ की दुपहरी में खेत में काम कर रहा था. तभी एक अफसर की वर्दी में नौजवान बुजुर्ग किसान के पास आता है और पैरों की तरफ झुकता है, पैर छूता है और बुजुर्ग किसान को सैल्यूट करता है. वर्दी वाले अफसर ने जैसे ही बुजुर्ग किसान को गले लगाया किसान को पता चल गया कि ये कोई और नहीं बल्कि उसका ही बेटा है, जो कि अब अफसर बनकर लौटा है. फिर जैसे ही अफसर बेटे ने अपनी कैप अपने पिता को पहनाई तो उसकी आंखों से अश्रुधारा बह निकली और आगे की कहानी आंसुओं ने बयां कर दी, गर्व से सीना चौड़ा हो गया.

ये किसी कहानी की स्क्रिप्ट नहीं है, बल्कि हकीकत है आगरा के गुतिला गांव के रहने वाले किसान पान सिंह तोमर के बेटे ऋषि तोमर की. जो रेंज फारेस्ट अफसर बनकर गांव लौटा है.

भर आईं पिता की आंखें jab अफसर बेटे ने किया सैल्यूट!!!

Hindi Viral News – A brand new hub for all viral videos from the world. A page to keep you posted about all that bizarre, unusual, unique & quirky things happening around you in the easiest of explained content. book mark the website on your phone at just one click.

Leave a Comment